हैदराबाद : फ्रांस में 75वें 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' का आयोजन हो रहा है. यह समारोह 17 मई को शुरू हुआ है और 28 मई तक चलेगा. इस बार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से कई कलाकार यहां पहुंचे हैं. इनमें एक्ट्रेस और एक्टर्स से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री के सरताज ए आर रहमान भी दस्तक दे रहे हैं. कांस गईं सभी एक्ट्रेस के लुक सामने आ चुके हैं. अब कांस से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया 'घूमर' गाने पर डांस कर रही हैं.
दरअसल, कांस पहुंचे भारतीय प्रतिनिधि मंडल की एक कॉन्फ्रेंस में मशहूर लोक गीत गायक मामी खान ने दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'पद्मावत' का गाना 'घूमर' गाया, जिसपर दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया खुद को रोक नहीं पाई और सभी सभा में नाचने लगीं.
ये भी पढे़ं : Cannes 2022 : व्हाइट गाउन में हुस्न की परी बनकर उतरीं उर्वशी रौतेला, देखने वालों के उड़े होश
बता दें, कांस के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला ने ब्लैक कलर का कॉस्ट्यूम पहना है. वहीं, तमन्ना स्ट्राइप कलरफुल गाउन में हैं और पूजा हेगड़े ने ऑफ व्हाइट रंग की फ्लॉवर श्रग ड्रेस पहनी हुई है.