मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए इटली गए थे. इटली से दोनों सितारों ने कई तस्वीरें भी शेयर की है. वहीं दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. फिल्म का शूट पूरा करने के बाद दोनों अपने देश वापस आ गए हैं. ऋतिक और दीपिका को आज, 06 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
शुक्रवार को दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त स्पॉट किया गया. पैपराजी ने एक्ट्रेस को कैमरे में कैद किया. वीडियो में पैप्स में से किसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है 'जवान की जान'. इस पर दीपिका खिलखिलाकर हंस पड़ती है. वीडियो में दीपिका को व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स में देखा जा सकता है. उन्होंने खाकी कलर के जैकेट और ब्राउन बूट ड्रेस को पेयर किया है. ब्राउन सनग्लासेस और खुले बालों में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं.