हैदराबाद :फ्रांस में हर साल होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल का 75वां संस्करण का समापन 28 मई को हो गया है. यहां, बॉलीवुड से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर जूरी मेंबर गई थीं. दीपिका पादुकोण कांस से अब वतन वापस लौट चुकी हैं. बीती रात दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब दीपिका पादुकोण का कांस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खूब रोती हुईं नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.
बता दें, यह वीडियो खुद दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका ने वहीं कॉस्ट्यूम पहना हुआ है, जिसमें वह कांस पहुंची थीं. वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में दीपिका और उनकी टीम रोते हुई दिख रही है.
इस वीडियो में दीपिका समेत और उनका पूरा कांस स्टाफ बहुत ही फनी दिख रहा है. दीपिका इस वीडियो में यह कहती नजर आ रही हैं कि यह फेस्टिवल अब खत्म हो चुका है और सब कितने मायूस हैं.