मुंबई: बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया जिसमें उनसे कई सवाल किये गये. जिसमें से एक सवाल पूछने पर वे शर्मिंदा होते हुये अपनी वैनिटी वैन में चली गई. दरअसल दीपिका ने अपने फैंस से इंटरेक्शन करने के लिये आस्क मी एनीथिंग सेशन किया जिसमें उनसे कई सवाल किये गये. लेकिन उनसे एक सवाल पूछा गया कि वे आजकल सोशल मीडिया पर क्या देख रही हैं? तो उन्होंने जवाब दिया,' मैं आजकल इंडियन मैचमेकिंग देख रही हूं'. ये कहते हुये वे शर्मा गईं और अपनी वैनिटी वेन के अंदर चली गई.
Deepika Padukone : सोशल मीडिया पर आईं दीपिका से फैन ने पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हुईं बॉलीवुड की 'पद्मावती' - दीपिका पादुकोण अपकमिंग मूवीज
दीपिका पादुकोण अपने फैंस से कनेक्टेड रहने के लिये सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया. जिसमें एक सवाल का जवाब देते हुये वे शर्मा गईं.
वहीं इसके अलावा भी उनसे कई क्वेश्चन पूछे गये जैसे उनका फेवरेट कार्टून कौन सा है? तो उन्होंने जवाब दिया स्कूबी-डू उनका फेवरेट कार्टून है. एक सवाल उनसे पूछा गया कि वे अपनी ग्लोइंग स्किन के लिये क्या करती हैं. तो उन्होंने कहा कि वे अपनी मां की दी हुई सलाह को फॉलो करती हैं. जिसके तहत वे अपने स्किन केयर रुटीन को बहुत ही सिम्पल रखने की कोशिश करती हैं. जिसके बाद उनसे एक टंग ट्विस्टर करने को कहा गया जिसको उन्होंने बहुत ही फनी तरीके से किया.
दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' में दिखाई दी थी. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' है जिसमें वे ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा वे नाग अश्विन के प्रोजेक्ट 'K' में दिखाई देंगी, इसमें उनके साथ प्रभास और अमिताभ बच्चन होंगे.