मुंबई: प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत अहसास है, जिसे मां बनने वाली महिला और पुरुष दोनों जमकर एंजॉय करते हैं. ऐसे में बात मैटरनिटी फोटोशूट की हो तो बॉलीवुड, साउथ हो या टीवी जगत के सितारे ये भला कैसे पीछे रह सकते हैं. सोनम कपूर, काजल अग्रवाल समेत बड़े पर्दे के तमाम एक्टर्स के बाद अब आलिया भट्ट और बिपाशा बसु भी जमकर प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवा रही हैं. इसी क्रम में टीवी जगत की एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने फोटोशूट कराया है.
बता दें कि 'रामायण' में मुख्य भूमिकाएं निभा चुके गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी बेटी के जन्म कुछ ही महीने के बाद अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी. सोशल मीडिया पर वह कई फोटोशूट अपलोड कर चुकी हैं, हालांकि इस बार वह बोल्ड फोटोशूट कराने के बाद जमकर ट्रोल हो रही हैं.
शॉर्ट वीडियो को देबिना ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें वह बोल्ड नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर अपलोड बोल्ड प्रेग्नेंसी फोटोशूट को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं. देबिना ने वीडियो में सिर्फ एक सफेद शर्ट पहनी हुई है जिसको उन्होंने कंधों के जरिये नीचे खिसका दिया है. शर्टलेस होकर डेबिन ब्लैक इनर वेयर में नजर आ रही हैं. रामायण एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है और लाइट मेकअप में नजर आ रही हैं.
लोगों के एक्ट्रेस पर भड़कने के पीछे ये भी वजह है कि उन्होंने लापरवाही हद पार कर दी है. वह हाई पेंसिल हिल्स बेबी बम्प को पकड़कर पोज देती नजर आ रही हैं. ट्रोलर्स का कहना है कि प्रेग्नेंसी के इस स्टेज के दौरान उन्हें ऐसी लापरवाही नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु का बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट देख फिर भड़के यूजर्स, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स