दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के घर डिनर पार्टी में डेविड बेहकम ने चखा इन देसी फूड का स्वाद, तस्वीरें शेयर कर कहा- So Yummy - डेविड बेहकम इंडिया

David Beckham and Shah Rukh Khan : स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम ने शाहरुख खान के घर डिनर पार्टी के लिए किंग खान का आभार जताया है और उन्हें एक ग्रेट इंसान बताया है. साथ ही उन लजीज डिशेज की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो उन्होंने शाहरुख खान के घर डिनर पार्टी में खाई हैं.

David Beckham and Shah Rukh Khan
स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 12:28 PM IST

मुंबई : पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम भारत में हो रहे क्रिकेट विश्व कप 2023 के भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को हुए सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंडिया आए थे. यहां फुटबॉलर ने भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफानल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में बैठकर देखा था. इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने लंदन बेस्ड बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा संग डेविड के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में पूरी कपूर फैमिली के साथ शाहरुख खान का पूरा परिवार मौजूद था.

वहीं, शाहरुख खान इस पार्टी में डेविड से मिले और उन्हें अपने घर डिनर के लिए इनवाइट किया. वहीं, डेविड ने भी शाहरुख खान के घर डिनर पार्टी में दस्तक दी. इसके बाद शाहरुख खान ने डेविड के साथ डिनर पार्टी से एक तस्वीर शेयर कर उनको आइकन स्टार बताया और अब डेविड ने भारत में मिले इतने प्यार के लिए आभार जताया है और साथ ही शाहरुख खान की भी तारीफ की है.

स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम ने चखा देसी फूड का स्वाद
स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम ने चखा देसी फूड का स्वाद

शाहरुख खान के घर चखा इन देसी फूड का स्वाद

डेविड बेहकम ने शाहरुख खान के घर डिनर पार्टी में देसी खाने पूरा स्वाद चखा. इसमें नान, चावल, पुदीना चटनी, दम आलू, मिस्सी रोटी, काजू पनीर, बड़ा दम आलू और पकोड़ा सब्सी से भरी थाली का स्वाद लिया. इसके साथ डिसर्ट भी खाने को मिला. डेविड ने इन लजीज खानों की जमकर तारीफ की और उन्हें बहुत ही ज्यादा टेस्टी बताया.

शाहरुख खान को दिया घर आने का न्योता

डेविड बेहकम ने शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, ग्रेट मैन के घर स्वागत होने का सम्मान मिला, शाहरुख खान, गौरी खान और उनके बच्चे समेत कई गेस्ट संग खाना खाने में बड़ा मजा आया, भारत में मेरी पहली ट्रिप का अंत कितना शानदार रहा है, थैंक्यू मेरे दोस्त, आप और आपकी फैमिली का मेरे यहां कभी भी स्वागत है.

सोनम कपूर से कहा जल्द मिलेंगे

वहीं, डेविड बेहकम ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा की डिनर पार्टी पर कहा है, सोनम कपूर और आनंद आहूजा आपने बड़े ही शानदार और गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, इसके लिए दिल से धन्यवाद, आपने अपने घर पर इतनी शानदार शाम का आयोजन किया, इसके लिए थैक्यू, आपसे जल्द मिलूंगा'. वहीं, डेविड के इस पोस्ट पर आनंद और सोनम ने आभार जताया है.

डेविड बेहकम से जुड़ीं अन्य खबरें......

ये भी पढे़ं : डेविड बेहकम के लिए हुई डिनर पार्टी में शामिल हुई थी शाहरुख खान की पूरी फैमिली, सामने आई तस्वीर

ये भी पढे़ं :'उम्मीद है आपको इंडिया पसंद आया होगा', स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम के लिए डिनर पार्टी होस्ट कर बोलीं सोनम कपूर, देखें तस्वीरें

ये भी पढे़ं : डेविड बेकहम की वेलकम पार्टी से सामने आईं तस्वीरें, सोनम, अर्जुन, मलाइका, करिश्मा समेत दिखे ये स्टार्स

Last Updated : Nov 18, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details