दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dasara US Box Office : 'दशहरा' का यूएस बॉक्स ऑफिस पर धमाका, साउथ स्टार नानी ने बनाया कमाई का ये रिकॉर्ड - दशहरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यूएस

Dasara US Box Office : साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म दशहरा की रफ्तार भले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कम हो गई हो, लेकिन यूएस बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धूम-धड़ाका कर दिया है.

Dasara US Box Office
साउथ सुपरस्टार नानी

By

Published : Apr 11, 2023, 11:11 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'नेचुरल स्टार' नानी और खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश स्टारर एक्शन-ड्रामा फिल्म 'दशहरा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 70 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है. अब नानी ने अपनी फिल्म से यूएस बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका मचा दिया है. नानी ने अपनी इस फिल्म से कमाई का नया कीर्तिमान रचा है.

यूएस बॉक्स ऑफिस पर दशहरा का हाल

मशहूर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म दशहरा ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने नॉर्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 2 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई कर ली है. इसी के साथ नानी ने कमाई के मामले में 2 मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री कर ली है. नानी की यह पहली फिल्म है, जिसने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करिश्मा किया है.

घरेलू बॉक्ल ऑफिस पर दशहरा की कमाई

तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में बीती 31 मार्च को रिलीज हुई नानी की फिल्म दशहरा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 75.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं. वहीं, फिल्म ने 12वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

वहीं, कहा जा रहा है कि नानी की फिल्म दशहरा की कमाई तीसरे वीकेंड ठंडी पड़ सकती है, क्योंकि अब आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'गुमराह' भी रिलीज हो चुकी है. वहीं, हिंदी बेल्ट में अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' भी थिएटर्स पर बराबर जमी हुई है.

ये भी पढे़ं : Dasara Box Office Collection : साउथ फिल्म 'दशहरा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 6 दिन में कमा लिए 100 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details