हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'नेचुरल स्टार' कहे जाने वाले एक्टर नानी की हालिया रिलीज फिल्म 'दशहरा' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. फिल्म ने महज छह दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म बीती 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई थी. इसी दिन बॉलीवुड से अजय देवगन की फिल्म 'भोला' भी रिलीज हुई थी जो 'दशहरा' से कमाई में बहुत पीछे रह गई है.
इधर, बॉक्स ऑफिस पर 'दशहरा' की कमाई दिन बन दिन बढ़ती जा रही है. श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी फिल्म 'दशहरा' में साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश एक्टर नानी के अपोजिट नजर आ रही हैं.
दशहरा नानी की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसने इंडियन सिनेमा में धमाका मचाकर रख दिया है. फिल्म ने इन छह दिनों में अमेरिका में 20 लाख डॉलर कमा लिए हैं. बता दें, फिल्म के प्रोड्यूसर सुधाकर चेरुकुरी ने दशहरा की कामयाबी से खुश होकर फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला को बीएमडब्ल्यू कार फिल्म के क्रू के हर एक मेंबर को 10 ग्राम का सोने का सिक्का बांटा था.