दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dasara Box Office Collection : साउथ फिल्म 'दशहरा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 6 दिन में कमा लिए 100 करोड़ - दशहरा कलेक्शन

Dasara Box Office Collection : साउथ एक्टर नानी की फिल्म दशहरा ने महज 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म भोला को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी पटखनी दी है.

Dasara Box Office Collection
श्रीकांत ओडेला

By

Published : Apr 6, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 11:19 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'नेचुरल स्टार' कहे जाने वाले एक्टर नानी की हालिया रिलीज फिल्म 'दशहरा' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. फिल्म ने महज छह दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म बीती 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई थी. इसी दिन बॉलीवुड से अजय देवगन की फिल्म 'भोला' भी रिलीज हुई थी जो 'दशहरा' से कमाई में बहुत पीछे रह गई है.

इधर, बॉक्स ऑफिस पर 'दशहरा' की कमाई दिन बन दिन बढ़ती जा रही है. श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी फिल्म 'दशहरा' में साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश एक्टर नानी के अपोजिट नजर आ रही हैं.

दशहरा नानी की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसने इंडियन सिनेमा में धमाका मचाकर रख दिया है. फिल्म ने इन छह दिनों में अमेरिका में 20 लाख डॉलर कमा लिए हैं. बता दें, फिल्म के प्रोड्यूसर सुधाकर चेरुकुरी ने दशहरा की कामयाबी से खुश होकर फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला को बीएमडब्ल्यू कार फिल्म के क्रू के हर एक मेंबर को 10 ग्राम का सोने का सिक्का बांटा था.

65 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म दशहरा ने ओपनिंग वीकेंड से एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर कमाई का शतक लगा दिया है. ऐसे में फिल्म आगामी वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल करती नजर आएगी.

बता दें, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई फिल्म दशहार का टिकट हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए 112 रुपये में बेचा जा रहा है. यह ऑफर शुक्रवार (7 अप्रैल) तक है. इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म के टिकट वही प्राइज होगा जो बाकी भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म के लिए लिया जा रहा है.

ये भी पढे़ं :Dasara Teaser OUT : राजामौली ने लॉन्च किया 'दशहरा' का टीजर, खौफनाक अवतार में दिखे 'नेचुरल स्टार' नानी

Last Updated : Apr 6, 2023, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details