मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी देश और दुनिया में खूब फेमस है. विराट-अनुष्का (विरुष्का) अपने-अपने काम के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. विराट कभी अपनी बेटी संग तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश करते हैं तो कभी अपनी फनी वीडियो से फैंस का दिल जीतते नजर आते हैं. इधर, अनुष्का भी सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मी अपडेट और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस के दिल में बसीं रहती हैं.
हाल ही में आईपीएल 16 से अनुष्का और विराट का फ्लाइंग किस का किस्सा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और अब इस बीच इस स्टार जोड़ी ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है. अब विराट-अनुष्का के फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक रहे हैं.
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के अनुष्का शर्मा ने थोड़ी देर पहले ही शेयर किया है. वीडियो मे देखा जा रहा है कि अनुष्का और विराट कूल लुक में अपने पूरे स्वैग के साथ जिम में एक पंजाबी गाने पर स्टेप्स करते दिख रहे हैं और अगले ही पल में विराट की इस स्टेप्स को कर चीख निकल जाती है.