हैदराबाद:रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट- शिवा' से तीसरा गाना 'डांस का भूत' गुरुवार को रिलीज हो गया है.फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म का तीसरा गाना 'डांस का भूत' सोशल मीडिया पर फैंस के लिए जारी किया है.
इस गाने को आवाज के जादूगर अरिजीत सिंह ने गाया है और इस संगीतकार प्रीतम ने कंपोज किया है. गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. इस गाने में रणबीर कपूर मस्ती में चूर होकर नाचते दिख रहे हैं.
इससे पहले फिल्म के दो गाने 'केसरिया' और देवा देवा रिलीज हुआ था. बता दें, फिल्म के तीनों गाने अभी तक सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह ने ही गाए हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट है, जिसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट- शिवा' में शाहरुख खान का भी अहम रोल है. हाल ही में शाहरुख का रोल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.