हैदराबाद :बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को हाल ही में पेरेंट्स बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. बीती 6 नवंबर को कपल के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. आलिया-रणबीर के पेरेंट्स बनने से पूरी कपूर फैमिली, बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है. कपल ने इस साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी और 27 जून को प्रेग्नेंसी का एलान किया था और 6 नवंबर को आलिया ने कपूर फैमिली को एक फूल सी परी दी. वहीं, रणबीर कपूर पापा बनकर बेहद खुश हैं और जब उन्होंने पहली बार अपनी परी को गोद में लिया तो वह बेटी को देख रो पड़े.
जब रणबीर कपूर ने बेटी को गोद में भरा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर ने जैसे ही अपनी नन्हीं परी को गोद में भरा तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए और वह अपनी लाडली को देखते हुए रोने लगे. वहीं, न्यू मॉम आलिया भट्ट बाप-बेटी के बीच का यह पल देख भावुक हो गईं और वह भी खुशी के मारे रोने लगीं. कपूर फैमिली में यह खुशी का पल बेहद यादगार रहा और सभी की आंखों में खुशी के आंसुओं का सैलाब आ गया.
कब नजदीक आए थे आलिया-रणबीर?