चेन्नई: साइक्लोन मिचौंग ने चेन्नई में तबाही मचा दी है. शहर में साइक्लोन के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. दो दिनों में शहर पानी-पानी हो गया है. इस बीच, करापक्कम में फंसे तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने खुलासा किया कि उन्हें रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार भी तमिल एक्टर के साथ बाढ़ में फंसे हुए थे.
तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने मंगलवार को अपने ऑफिशिल एक्स (पूर्व में एक्स) हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. ये तस्वीरें तब की है, जब फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीम ने उन्हें सही-सलामत बाढ़ वाले जगह से बाहर निकाला. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, हम जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट को थैंक्स. करापक्कम में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. देखा कि तीन नावें पहले से ही काम कर रही थीं. ऐसे कठिन समय में टीएन सरकार महान कार्य कर रही है. उन सभी प्रशासनिक लोगों को धन्यवाद जो लगातार काम कर रहे हैं.'