क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 : टीम इंडिया की सेमी-फाइनल में एंट्री पर खुशी से झूमीं अनुष्का शर्मा, श्रीलंका से जीतने पर बिग बी ने दिया बड़ा मैसेज - अनुष्का शर्मा टीम इंडिया
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 : श्रीलंका से जीतते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, जिस पर अनुष्का शर्मा ने खुशी जाहिर की है. वहीं, श्रीलंका पर टीम इंडिया को मिली जीत पर अमिताभ ने लोगों के लिए बड़ा मैसेज छोड़ा है.
हैदराबाद :क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय अभियान अभी तक जारी है. टीम इंडिया ने इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपने 7 मुकाबले खेले हैं और इन सातों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली टीम इंडिया पहली टीम बन गई है. वहीं, बीती 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में टीम इंडिया की 302 रनों से विराट जीत से पूरा देश झूम रहा है.
इधर, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कई बॉलीवुड स्टार्स को मैच देखते हुए स्पॉट किया गया. इसमें स्टार क्रिकेटर केएल राहुल की एक्ट्रेस पत्नी अथिया शेट्टी, शाहिद कपूर, विवेक ओबेरॉय और कुणाल खेमू शामिल थे. इन स्टार्स ने टीम की विराट जीत अपनी आंखों से देखी और वहीं, टीम इंडिया की इस विशाल जीत पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने रिएक्ट किया है.
अनुष्का शर्मा का पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने क्या कहा
विराट कोहली की स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टा पोस्ट में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स पोस्ट पर शेयर कर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने की बधाई दी है. इस पर अनुष्का शर्मा ने रिएक्ट करते हुए लिखा है, हमारी टीम सेमीफाइनल में.
बिग बी ने श्रीलंका के खिलाफ जीत पर दिया बिग मैसेज
वहीं, अमिताभ बच्चन ने वानखेड़े स्टेडियम से तस्वीरें शेयर कर अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है, शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में जाने की जल्दी थी.. इंडिया बनाम श्रीलंका का मैच देख रहा हूं और हर बच्चे को लेकर खुश हूं, सभी बच्चों को स्पोर्ट्स में खेलने से मत रोको, चाहे लड़की हो या लड़का, चैंपियन बनो. इसी के साथ बिग बी ने यूनिसेफ इंडिया, आईसीसी और क्रिकेट वर्ल्डकप टैग एड किए हैं.
बता दें, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 ओवरों में 358 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं, श्रीलंका की पूरी टीम महज 53 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की ओर से मो. शमी ने 5, सिराज ने 3 और बुमराह- जडेडा ने 1-1 विकेट झटके. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.