मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के 'बादशाह' शाहरुख खान की फैन लिस्ट दिन-ब-दिन लंबी होती जा रही है. शाहरुख जहां अपनी जानलेवा एक्टिंग से एक से बढ़कर एक कलाकारों को पछाड़ते नजर आते हैं. वहीं, उनकी फैन लिस्ट में एक और बड़ा नाम भी जुड़ गया है. जी हां! 'जवान' की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे शाहरुख खान से पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने मुलाकात की है. क्रिकेटर ने मुलाकात की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें केवल बॉलीवुड का ही नहीं बल्किं दिलों का भी राजा बताया है.
Gautam Gambhir Met Shah Rukh Khan: 'किंग खान' से मिलकर गदगद हुए गौतम गंभीर, बोले- SRK Is King Of Hearts - गौतम गंभीर सोशल मीडिया पोस्ट
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान से मुलाकात की है. मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गंभीर शाहरुख को 'दिलों का राजा' बताया है.
Published : Sep 21, 2023, 6:58 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ की एक तस्वीर शेयर कर गौतम गंभीर ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी दिया है. तस्वीर के साथ गंभीर ने लिखा 'शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी राजा हैं.' 'जब भी हम मिलते हैं मैं बहुत ढेर सारे प्यार और सम्मान को लेकर वापस लौटता हूं, आपसे बेस्ट सीखने के लिए बहुत कुछ है.'
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर जैसे ही तस्वीर शेयर की दोनों के फैंस में कमेंट्स करने की होड़ मच गई. एक फैन ने लिखा 'शाहरुख खान के साथ किंग' (King With Shah rukh khan), एक अन्य ने लिखा 'एक तस्वीर में दो महान लोग'. वहीं, दूसरे ने लिखा आप प्लीज कोलकाता नाईट राइडर्स में वापस आ जाइए. इसके साथ ही कई फैन ने लिखा की 'हम आपको केकेआर में वापस देखना चाहते हैं.'