दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'शमशेरा' हुई फ्लॉप तो छलका डायरेक्टर करण मल्होत्रा का दर्द, बोले- मैं नफरत नहीं झेल सका - ranbir kapoor

रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'शमशेरा' ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में ही दम तोड़ दिया है. इस पर फिल्म के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर आकर अपना दर्द बयां किया है.

'शमशेरा'
'शमशेरा'

By

Published : Jul 28, 2022, 1:27 PM IST

हैदराबाद:रणबीर कपूर बीते चार साल बाद बड़े पर्दे पर बड़ी फिल्म 'शमशेरा' के साथ उतरे थे. लेकिन दर्शकों ने रणबीर कपूर से जो उम्मीदें लगाई थी वो सब धरी रह गईं. फिल्म बीती 22 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पांच दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई. अब फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने फिल्म के फ्लॉप होने पर सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. डायरेक्टर फिल्म के फ्लॉप होने से आहत हुए हैं.

'तुम मेरे हो शमशेरा'

इस बाबत करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, 'मेरे प्यारे शमशेरा तुम तेजस्वी हो, मेरे लिए इस प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह वो जगह है जहां आपके लिए प्यार, नफरत, जश्न और अपमान सभी हैं, पिछले कुछ दिनों से तुम्हें इस तरह छोड़ देने के लिए मैं तुमसे बार-बार माफी मांगता हूं, क्योंकि मैं उस नफरत और गुस्सा नहीं झेल पा रहा था'.

'इस प्यार को कोई नहीं छीन पाएगा'

करण मल्होत्रा ने दुखी होते हुए आगे लिखा है, 'इस तरह यूं नाता तोड़कर रहना यह मेरी कमजोरी थी और इसके लिए कोई बहाना नहीं है, लेकिन अब मैं यहां हूं, तुम्हारें साथ खड़ा हूं, गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि तुम मेरे हो, हम दोनों हर चीज का सामना एक साथ करेंगे, अच्छा बुरा और बदसूरत सबका सामना, और शमशेरा परिवार, शमशेरा के कलाकारों, कास्ट और क्रू को बहुत बधाई, हम लोगों पर जो प्यार, परवाह और आशीर्वाद बनाए रखा गया, वह बेशकीमती है और उसे हमसे कोई नहीं छीन पाएगा.

'शमशेरा' की कमाई

रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त, रोनित रॉय और सौरभ शुक्ला जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'शमशेरा' पांच दिन में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बीते सोमवार फिल्म की कमाई में 65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और फिल्म पांच की कुल कमाई महज 36 करोड़ है. ऐसे में 150 करोड़ में बनी यह फिल्म डिजास्टर की कैटेगरी की ओर रुख कर रही है.

ये भी पढ़ें :'डंकी' से फिर लीक हुई शाहरुख खान की तस्वीर, तापसी पन्नू के सामने घुटनों पर बैठे दिखे 'किंग खान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details