नई दिल्लीःदीपिका पादुकोण का केसरिया रंग पीछा नहीं छोड़ रहा है. पठान में दीपिका के ड्रेस पर विवाद के बाद उसके केसरिया सैंडल पर विवाद (Controversy over Deepika Padukone saffron sandals) शुरू हो गया है. सोशल साइट्स पर ट्रोलर केसरिया सैंडल वाली तस्वीर को शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं. तस्वीर को शेयर करने वालों की ओर से दावा किया जा रहा है कि पठान के बेशर्म रंग वाले विवाद पर दीपिका पादुकोण के बहिष्कार के आह्वान करने वालों को जलाने के लिए दीपिका ने केसरिया रंग की सैंडल (Deepika Kesiriya controversy) पहन फोटो शेयर की है.
दीपिका के केसरिया सेंडल पर बवाल क्या है मामला
केसरिया रंग के सेंडल के साथ नीले और सफेद रंग का धारीदार पैंट शूट पहने बॉलीबुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पठान के बेशर्म रंग वाले गीत (Pathan Song Controversy) पर कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बहिष्कार के लिए आह्वान किया गया था. दावा किया जा रहा है कि हाल में पठान का विरोध करने वालों का मजाक उड़ाने के मकसद दीपिका ने केसरिया सेंडल पहन कर विरोध करने वालों को चिढ़ा रही हैं.
दीपिका कुछ भी करे भक्त जलने से बाज नहीं आ रहे हैं क्या है ट्रोल होने का सच
2019 में फ्रांस में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Cannes International Film Festival 2019) का आयोजन किया गया था. कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग के सेंडल के साथ नीले और सफेद रंग का धारीदार पैंट शूट में एक फोटो शूट कराया था. पठान में केसरिया ड्रेस पर विवाद से जोड़कर 2019 की तस्वीर को हाल की फोटो बता कर दीपिका पादुकोण को फिर से ट्रोल किया जा रहा है.
पठान के ड्रेस के बाद फिर से केसरिया सेंडल के पीछे पड़े ट्रोलर कैसे हुआ खुलासा
वायल हो रहीदीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग के सेंडल पहने तस्वीर का न्यूज एजेंसी पीटीआई फैक्ट चेक में तस्वीर सही निकली. यह तस्वीर 2019 में फ्रांस में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समय की है, जो Vouge India सहित कई फिल्मों से जुड़ी वेबसाइट पर मौजूद है. वोग इंडिया के अनुसार यह तस्वीर 72वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (72nd Cannes International Film Festival) के समय है.
क्या दीपाका जलने वालों को जलाने से बाज नहीं आ रही हैं ये भी पढ़ें-Pathan Movie Controversy: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत 8 पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर