मुंबई: मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष को रिलीज हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं और यह फिल्म विरोधों का शिकार बन गई है. फिल्म में बोले गए डायलॉग्स और बचकाने वीएफएक्स के कारण इसे काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी. इसी बीच फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने फिल्म के उन डायलॉग्स को बदलने की बात कही है जिन पर आपत्ति जताई जा रही है. और इसी हफ्ते फिल्म को संशोधित डायलॉग के साथ रिलीज किया जाएगा.
फिल्म रिलीज के पहले दिन ही दर्शकों ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर सामने आए और एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि, 'हमने रामायण नहीं बनाई है हम सिर्फ रामायण से प्रेरित हैं'. वहीं दूसरे दिन भी आदिपुरुष को लेकर विवाद और बढ़ रहे हैं. वहीं अब मनोज ने एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा,' मैंने पूरी फिल्म 4000 से ज्यादा डायलॉग लिखे लेकिन सिर्फ कुछ गिने चुने डायलॉग्स को लेकर ही विरोध जताया जा रहा है. 3 घंटे की फिल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी इमेजिशन ने अलग कर दिया उसके लिए आप मुझ पर उंगली उठाने लगे. आदिपुरुष के गाने भी मेरे द्वारा लिखे गए लेकिन उन पर किसी का ध्यान नहीं गया.'