हैदराबाद :दिल्ली की तिहाड़ जेल से मंडोली जेल में शिफ्ट हुआ 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में सजा काट रहा महाठग सुकेश चंद्रशेखर की बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर आशिकी कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुकेश बार-बार जेल से अपनी कथित प्रेमिका जैकलीन को चिट्ठी लिखता है और अपनी दिली इच्छा जाहिर करता है. अब सुकेश जेल में बैठा शाहरुख खान की फिल्म मच अवेटेड फिल्म 'जवान' के गाने भी सुन रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने जेल से एक बार फिर जैकलीन के लिए लेटर भेजा है. इस लेटर में महाठग ने दावा किया है कि बेंगलोर में कुत्तों, बिल्लियां, घोड़ों के लिए सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल बनवा रहा है, जिसका बजट 25 करोड़ रुपये है, यह एरिया 25 हजार वर्ग फुट में फैला है.