दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK : लाडली बेटी सुहाना खान के ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी से झूमे 'पठान' शाहरुख खान, बोले- Well done - शाहरुख खान

SRK : सुहाना खान को एक ब्यूटी ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है. इस पर शाहरुख खान बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी बेटी सुहाना के एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है.

SRK
लाडली बेटी सुहाना खान

By

Published : Apr 12, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 7:59 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी सुहाना खान की तारीफ की है. इस बाबत शाहरुख खान ने बेटी का एक वीडियो शेयर कर उनकी ड्रेस को अच्छा भी बताया है. किंग खान ने सोशल मीडिया पर बेटी सुहाना खान के नाम 12 अप्रैल को एक पोस्ट किया है. दरअसल, बीते दिन सुहाना खान को एक ब्यूटी ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है. ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर सुहाना खान की खुशी सातवें आसमान पर है. सुहाना खान यहां रेड कलर के कॉस्ट्यूम में पहुंची थीं. सुहाना खान ने खुद सोशल मीडिया पर आकर इसकी जानकारी दी थी. सुहाना खान ने इस इवेंट की स्टेज पर आकर कहा था कि उनका सपना सच हो गया.

शाहरुख खान ने बेटी का इस स्टेज का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर बेटी की तारीफ की है. किंग खान ने लिखा है, Maybelline के लिए बधाई हो beta, अच्छी ड्रेस, अच्छा बोले, शाबाश, अगर मैं कुछ श्रेय ले सकता हूं, क्योंकि मैंने पाला-पोसा है, लव यू माय लिल लेडी इन रेड!'.

बेटी सुहाना खान का पापा शाहरुख खान के इस पोस्ट पर खूबसूरत रिएक्शन आया है. सुहाना खान ने पापा शाहरुख के इस पोस्ट पर लिखा है, ओ...लव यू सो क्यूट. बता दें, शाहरुख खान के इस पोस्ट को उनके 3 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. वहीं, राखी सावंत ने भी इस पोस्ट को लाइक कर शाहरुख खान की फैमिली के प्रति प्यार जताया है.

बता दें, सुहाना खान बहुत जल्द स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में पहली बार एक्टिंग करती दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : Suhana Khan Photo : ऑल रेड लुक में सुहाना खान ने स्टेज पर हुस्न से गिराई बिजली, संभल कर देखें 'किंग खान' की लाडली की तस्वीरें

Last Updated : Apr 12, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details