मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में आप नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने जा रही हैं. चूड़ा, हल्दी और संगीत सेरेमनी के बाद एक्ट्रेस की आज शाम को विदाई होने वाली है. मनोरंजन और राजनीति से दिग्गज हस्तियां शादी में शरीक होने के लिए लीला पैलेस पहुंच चुकी हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया है. इस बीच खबर आई थी पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी इस शादी में शरीक होंगी. अब सानिया मिर्जा ने अपनी बेस्टी परिणीति चोपड़ा को शादी के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सानिया भी अपनी बेस्टी की शादी में शामिल होने उदयपुर जाएंगी या नहीं?
शादी में जाएंगी सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने बीती 23 सितंबर की रात को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बेस्टी परिणीति संग तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें परिणीति ने कसकर पकड़ा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर कर सानिया मिर्जा ने लिखा है, ब्यूटीफुल गर्ल को बधाईयां और आपको जादू की झप्पी देने की मेरी बारी, परिणीति चोपड़ा.
इसका मतलब है कि सानिया मिर्जा शादी में जा रही हैं. अगर देखा जाए तो सानिया के इस पोस्ट का मतलब यही निकलता है कि वह शादी में जाकर परिणीति को जादू की झप्पी देने वाली हैं. बता दें, परिणीति आज शाम 7 बजे से पहले राघव चड्ढा की सदा के लिए हो जाएंगी.
परिणीति-राघव की शादी का शेड्यूल
दोपहर 1 बजे - सेहराबंदी