मुंबई :दुनिया के सबसे छोटे सिंगर और बिग बॉस 16 में अपने कमाल के अंदाज से मशहूर हुए अब्दू रोजिक की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. अब्दू को सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में आने के बाद से दुनिया में कोने-कोने में लोग उन्हें जानने लगे हैं. अब्दू जब भारत आए तो उन्हें यह अपने घर जैसा देश लगा. अब्दू ने मुंबई में अपना रेस्टोरेंट खोलने की भी बात कही थी और अब उन्होंने अपने यह सपना पूरा कर लिया है. अब्दू ने सोशल मीडिया पर आकर बताया है कि मुंबई में 11 मई को उन्होंने अपने पहले रेस्टोरेंट Burgeriir का उद्घाटन कर दिया है. अब्दू ने अपने रेस्टोरेंट की झलक भी दिखाई है.
वहीं, अब्दू के रेस्टोरेंट में कस्टमर बनकर सबसे पहले फिल्ममेकर फराह खान अपने भाई साजिद खान संग पहुंची हैं और वहां से अब्दू संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फराह खान ने अब्दू रोजिक के रेस्टोरेंट में बर्गर खाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, बिग बॉस 16 में आई अर्चना गौतम भी यहां पहुंची थीं.
बधाई हो अब्दू रोजिक- फराह खान