मुंबई :बीती 9 जनवरी को इटीवी भारत ने 'फाइटर' के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा किया था. हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज होगा. वहीं, आज 13 जनवरी को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी को ही रिलीज होने जा रहा है. फाइटर की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में मेकर्स ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है.
कितने बजे रिली होगा ट्रेलर?
बता दें, बीती 10 जनवरी को ऋतिक रोशन ने अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इससे एक दिन पहले यानि 9 जनवरी को इटीवी भारत ने बताया था कि फिल्म फाइटर का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज होगा. बता दें, फाइटर का ट्रेलर 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे रिलीज होगा. मेकर्स और फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस डिटेल को फैंस संग शेयर किया है.
इससे पहले, बीती 8 जनवरी को फिल्म 'फाइटर' का तीसरा गाना हीर आसमानी रिलीज किया गया था. इससे भी पहले दो गाने शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ रिलीज हो चुके हैं, लेकिन फाइटर के रिलीज हुए तीनों गानों पर ज्यादा शोर नहीं मचा है, जिसे देखकर लगता है कि म्यूजिकली फिल्म को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा है.
किसने डायरेक्ट की फाइटर?