दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

CONFIRMED: 'सालार' को लेकर पीछे नहीं हटे प्रभास, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'डंकी' से भिड़ने को तैयार - Shah Rukh khan and Prabhas Movies

SRK vs Prabhas : शाहरुख खान और प्रभास पहली बार बॉक्स ऑफिस पर टक्कर कंफर्म हो गई है. सालार के मेकर्स ने अपने पैर पीछे नहीं खींचे हैं और वह शाहरुख खान की फिल्म डंकी से लड़ने को तैयार हैं.

SRK vs Prabhas
Etv क्रिसमस पर होगा धमाका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 11:05 AM IST

हैदराबाद : इंडियन सिनेमा के लिहाज से साल 2023 बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होने जा रहा है.बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान मौजूदा साल 2023 में पहले अपनी दो फिल्में पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस पर आग लगा चुके हैं. शाहरुख की पठान और जवान दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 1000-1000 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस को माालमाल कर दिया है. वहीं, बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. इधर, शाहरुख खान साल 2023 की अपनी तीसरी फिल्म डंकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो आगामी दिसंबर में रिलीज होने जा ही है. अब साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सालार' के मेकर्स ने सोच लिया है कि अब वो पीछे नहीं हटने वाले हैं और उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट डंकी के साथ तय कर दी है.

डंकी बनाम सालार ...

बता दें, राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी और केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार एक ही दिन यानि 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज तैयार हो चुकी हैं. बता दें, होंबले फिल्म्स आज 29 सितंबर को फिल्म सालार की रिलीज डेट का एलान कर दिया है और तय हो चुका है कि फिल्म 22 दिसंबर को ही रिलीज होगी.

ऐसे में साल 2023 में शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर किस्मत अच्छी चल रही है. किंग खान की फिल्म पठान और जवान ने एक ही साल में 1000 -1000 करोड़ रुपये कमाकर बड़ा इतिहास रच दिया है. अब शाहरुख खान फिल्म डंकी से भी यही करिश्मा करने जा रहे हैं. अब देखना होगा शाहरुख और प्रभास में से कौन बाजी मारता है?

दूसरी बार होगी भिड़ंत

बता दें, केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील दूसरी बार बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म से भिड़ने जा रहे हैं. इससे पहले साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म जीरो और रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ पार्ट 1 रिलीज हुई थी. इस फिल्म से यश को वर्ल्डवाइड पहचान मिली थी और वहीं, फिल्म जीरो के सुपर फ्लॉप होने से शाहरुख खान सितारा गर्त में चला गया था. अब देखना होगा इस क्रिसमस किसकी किस्मत चमकती है.

ये भी पढे़ं : Animal Teaser : रणबीर कपूर की एनिमल का टीजर देख चौंक उठे 'बाहुबली' प्रभास, बोले- Stunning
Last Updated : Sep 29, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details