मुंबई :बिग बॉस ओटीटी 2 में पहली बार सलमान खान बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं. पहले सीजन को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था, लेकिन इस सीजन सलमान खान के आने से फैंस के बीच सीजन 2 को लेकर अलग ही क्रेज है. बिग बॉस ओटीटी 2 आगामी 17 जून से जियो सिनेमा पर शुरू होने जा रहे हैं. शो को शुरू होने में एक हफ्ता भी नहीं बचा और एक के बाद एक कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 2 में एक्टर नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ आलिया की एंट्री हो गई है.
आज आएगी कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट
बता दें, आज यानि 13 जून को बिग बॉस ओटीटी 2 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की जाएगी. फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया का ब्लर चेहरा शेयर किया गया है. यह पहली बार है जब आलिया किसी रियलिटी शो में दिखेंगी.