हैदराबाद : Pathaan Promotion In FIFA : बॉलीवुड के 'किंग खान' चार साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. एक्टर की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का दुनियाभर में शोर है और एक्टर फिल्म को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. शाहरुख के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही हैं. बीती 14 दिसंबर को कहा जा रहा था कि फिल्म शाहरुख खान कतर में 18 दिसंबर को होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अपनी फिल्म 'पठान' का प्रमोशन करते नजर आएंगे. अब शाहरुख ने खुद इस खबर की पुष्टि कर दी है और एक वीडियो भी साझा किया है.
शाहरुख खान के वीडियो के मुताबिक, वह FIFA विश्व कप फाइनल में अपनी फिल्म 'पठान' को प्रमोट करने जा रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 18 दिसंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. शाहरुख खान ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है, क्योंकि मैं आ रहा हूं फीफा का फाइनल मैच देखने, 25 जनवरी को मेरी फिल्म पठान रिलीज हो रही है और जबरदस्त एक्शन के लिए हो जाए तैयार'.
शाहरुख खान कर रहे तैयारी