हैदराबाद : थलापति विजय ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'लियो' का एलान कर फैंस के चेहरे पर बड़ी मुस्कान लाने का काम किया था. अब एक्टर के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. साउथ सुपरस्टार विजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. दरअसल, हाल ही में एक्टर के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'लियो' से पहला गाना 'ना रेड्डी' लॉन्च किया गया था. इस गाने की वजह से एक्टर के खिलाफ एक आरटीआई सेलवम नामक एक्टिविस्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस एक्टिविस्ट ने एक्टर के खिलाफ ठोस सबूत पेश कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला ?
बता दें, इस एक्टिविस्ट ने एक्टर के खिलाफ बीती 25 जून को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी और वहीं, 26 जून को सुबह 10 बजे एक याचिका जमा कराई है. इस एक्टिविस्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट के तहत एक्टर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है मामला ?
बता दें, हाल ही में अपमकिंग फिल्म 'लियो' से रिलीज हुए सॉन्ग 'ना रेड्डी' में ड्रग्स को एक्सप्लोर करने पर आपत्ति जताते हुए यह शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि चेन्नई पुलिस नशीली दवाओं के उपयोग के खिलाफ शहर भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इन कार्यक्रमों में एक्टर कार्थी और विजय एंटनी ने भी हिस्सा लिया था.
लियो के बारे में
बता दें, कैदी और विक्रम जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज अब फिल्म लियो से चर्चा में हैं. लोकेश ने ही फिल्म को लिखा है और खुद ही डायरेक्ट किया है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विजय के सामने बतौर विलेन संजय दत्त को खड़ा किया गया है. वहीं, तृषा इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. यह फिल्म इस साल 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में नौजवान म्यूजिक डायरेक्टर अनीरुद्ध रविचंद्र का संगीत होगा और ललित कुमार व जगदीश पलानीसामी फिल्म के निर्माता हैं.
ये भी पढ़ें : HBD Thalapathy: संजय दत्त ने साउथ सुपरस्टार विजय को इस अंदाज में विश किया बर्थडे, 'लियो' के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीर