मुंबई :रणबीर कपूर को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक्टर को जय माता दी का नारा लगाना महंगा पड़ गया है. रणबीर कपूर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई है. रणबीर कपूर ने क्रिसमस सेलिब्रेशन में शराब वाले केक कटिंग के दौरान जय माता दी का नारा लगाया था. अब एक शिकायतकर्ता ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. इतना ही नहीं रणबीर कपूर अपनी इस हरकत के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे. ऐसे में एडवोकेट शिकायतकर्ता ने रणबीर कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
अधिवक्ता शिकायतकर्ता का कहना है कि रणबीर कपूर के शराब वाले केक कटिंग के दौरान जय माता दी का नारा लगाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया है. ऐसे में अधिवक्ता ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में रणबीर कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अधिवक्ता ने पुलिस से मांग की है कि एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो.