दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : धमाल मचाने को तैयार 'शहंशाह' और 'बादशाह', वायरल वीडियो देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी - अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक ऑल ब्लैक लुक में भागते नजर आ रहे हैं और आखिर में लिखा आता है कमिंग सून.

Coming Soon
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 3:18 PM IST

हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान लंबे अरसे बाद फिर साथ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में बिग बी और शाहरुख खान की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे लेकर कहा गया था कि शाहरुख और बिग बी फिर साथ आ रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने अपने X अकाउंट पर AskSRK सेशन में इस बात का भी खुलासा किया था कि वह अमिताभ बच्चन संग दोबारा काम कर खुश हैं. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक ऑल ब्लैक लुक में भागते नजर आ रहे हैं और आखिर में लिखा आता है कमिंग सून.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को भागते हुए देखा जा रहा है. यह प्रोजेक्ट क्या है, इसके बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है. बता दें, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन पूरे 17 साल बाद एक साथ पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. अगर बिग बी और एसआरके का यह प्रोजेक्ट कोई फिल्म हुई तो इस हिट जोड़ी की साथ में यह 5वीं फिल्म होगी.

बिग बी ने भी अपने मौजुदा शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में भी इस बात का खुलासा किया था कि वह शाहरुख खान के साथ काम कर बेहद खुश हैं. बता दें, शाहरुख और बिग बी को सबसे पहले फिल्म मोहब्बतें (2000), कभी खुशी कभी गम (2001), वीर जारा (2004) और कभी अलविदा ना कहना (2006) में साथ देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Jawan : 200 शहरों में 'जवान' का जश्न मनाने की तैयारी, 'किंग खान' के 50 हजार फैंस करने जा रहे ये काम
Last Updated : Sep 4, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details