मुंबई: रोते हुए इंसान को हंसने पर मजबूर करने वाले गजोधर भईया अब हमारे बीच नहीं हैं...बीते साल 2022 का सितंबर महीना वो काला दिन लेकर आया जब राजू श्रीवास्तव हमारे लिए विश्वास न करने या अफवाह समझने वाली खबर छोड़ गए. उनका अचानक से चले जाना दुनिया भर को झंझोरकर रख दिया. उनका परिवार और फैन्स आज भी उस उनके जाने की दर्द से उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में अपने दर्द को लेकर राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव हाल ही में मीडिया के सामने आईं. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने पिता के हार्ट अटैक की खबरों पर उस वक्त विश्वास नहीं कर सकी थीं और उन्हें वह खबर अफवाह लगी थी.
पापा को हार्ट अटैक...शायद कोई कंफ्यूजन है
बता दें कि राजू श्रीवास्तव की लाडली अंतरा ने बताया कि 10 अगस्त 2022 को उन्हें पिता के हार्ट अटैक की खबर मिली थी. उन्हें लगा कि शायद कोई कंफ्यूजन है, क्योकिं अंतरा के चाचा काजू श्रीवास्तव पहले से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. पापा अक्सर वहां जाते- आते रहते थे. उस दिन चाचा का ऑपरेशन भी होने वाला था... इसलिए मुझे लगा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और यह सब अफवाह है.
जिंदगी कभी नहीं बताती कि यह आपका आखिरी दिन है
अंतरा ने आगे बताया कि मम्मी को भी पापा के हार्ट अटैक की खबर अफवाह लगी थी. हालांकि उन्हें बाद में पता चला कि वह बेहोश हो गए हैं. उस वक्त मैं, मम्मी और भाई के साथ मुंबई में थी. खबर मिलते ही हम फौरन दिल्ली गए. भावुक अंतरा ने बताया कि जिंदगी कभी नहीं बताती कि यह आपका आखिरी दिन है. पापा 10 दिनों के लिए शहर से बाहर गए थे. मेरे बर्थडे के एक दिन पहले उन्होंने लाफ्टर चैंपियन के लिए शूट किया था और हमनें एक साथ मेरा बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. वह खुश थे और हमेशा की तरह सभी को हंसा रहे थे.
जिम में जो कुछ भी हुआ वह महज एक इत्तेफाक
अंतरा ने इंटरव्यू में कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'पापा के हार्ट अटैक के लिए जिम को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए. वह पहले से बीमार थे और जिम में जो कुछ भी हुआ वह महज एक इत्तेफाक है. अंतरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह असिस्टेंट प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं. वर्तमान में वह कल्की कोचलिन और श्रेयस तलपड़े के साथ एक शॉर्ट फिल्म में काम कर रही हैं. अंतरा वोडका डायरिज और पलटन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:Miss Universe 2022 R Bonney Gabriel से ज्यादा चर्चा में हैं नेपाल की ये सुंदरी, लुक देख आप भी करेंगे तारीफ