लॉस एंजिल्स:'जिम्मी किमेल लाइव' और 'कॉमेडी सेंट्रल की एडम डिवाइन हाउस पार्टी' में नजर आने वाले भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन नील नंदा का 32 साल की उम्र में निधन हो गया. नंदा के मैनेजर ग्रेग वीस ने 24 दिसंबर को दिए एक बयान में कहा कि मैं इससे बहुत सदमे में और दुखी हूं. उन्होंने कहा कि वह एक अद्भुत कॉमेडियन के साथ ही एक बेहतर इंसान भी थे. स्टैंड-अप कॉमेडियन की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.
दुखद! स्टैंड-अप कॉमेडियन नील नंदा का 32 वर्ष की आयु में निधन, सदमे में फैंस
Comedian Neel Nanda Dies : भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन और जिमी किमेल लाइव पर परफॉर्म करने वाले लोकप्रिय नील नंदा का 32 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
By IANS
Published : Dec 25, 2023, 8:22 PM IST
जैसे ही नंदा के निधन की खबर सामने आई तो कई प्रशंसकों, दोस्तों और साथियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मैट राइफ ने एक्स पर लिखा आरआईपी नील नंदा, आप सबसे अच्छे, मेहनती हास्य कलाकारों में से एक थे. हाल ही में नंदा के साथ प्रदर्शन करने वाले साथी कॉमेडियन मारियो एड्रियन ने भी अपने दोस्त के लिए एक मैसेज लिखा. एड्रियन ने इंस्टाग्राम पर लिखा मैंने पिछले हफ्ते कनाडा में उनके साथ शो किया था और मैं इस खबर से आहत हूं, हम केवल इसी साल मिले थे, लेकिन उनके साथ बिताए गए थोड़े से समय में ही वह मेरे जीवन में बहुत सारी रोशनी और सकारात्मकता लेकर आए.
उन्होंने कहा कि नील एक महान हास्य अभिनेता थे और उन्होंने हमेशा अपने आस-पास के लोगों को ऊपर उठाने का प्रयास किया. मैं आभारी हूं कि मुझे उनसे मिलने का मौका मिला. उनके परिवार और शोक मनाने वाले सभी लोगों को संवेदनाएं. कॉमेडियन के असमय निधन से उनके फैंस सदमे में हैं और वह एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.