Devraj Patel Death: आखिरी वीडियो पोस्ट कर कहा 'भगवान ने मेरी शक्ल ऐसी बनाई है...', चंद घंटों बाद हुई मौत - देवराज पटेल की मौत
अपने कॉमेडी वीडियो से फेमस हुए सोशल मीडिया इंसफ्लुएंसर देवराज पटेल की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. 'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग से फेमस हुए देवराज पटेल छत्तीसगढ से हैं और सोमवार को रायपुर में कॉमेड़ी वीडियो शूट करने जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में हुई कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत
By
Published : Jun 26, 2023, 7:25 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन देवराज पटेल की हाल ही में एक सड़क हादसे से मौत हो गई. देवराज रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे तभी अचानक सड़क पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद छत्तीसगढ में उनकी मौत से शोक की लहर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीटर पर देवराज की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग से हुए थे फेमस देवराज पटेल सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे, और लोग उन्हें काफी पसंद करते थे. देवराज अपने डायलॉग 'दिल से बुरा लगता है' से बहुत फेमस हुए थे. देवराज को सोशल मीडिया पर हजारों लोग फॉलो करते हैं, और उनकी मौत पर उनके फॉलोअर्स को झटका लगा है.
मुख्यमंत्री के साथ भी बनाया था वीडियो देवराज ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री के साथ भी एक वीडियो बनाया था जो कि काफी वायरल हुआ था. वहीं देवराज की अचानक हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर देवराज के साथ उनका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,'दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति.
आखिरी वीडियो में भी हंसा कर गए देवराज
देवराज ने मौत के कुछ घंटों पहले ही एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो कह रहे हैं कि 'भगवान ने मेरी शक्ल ही ऐसी बनाई है दोस्तों कि लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं क्यूट बोलें या...' उसकी कुछ देर बाद ही उनकी मौत की खबर से उनके चाहने वालों को झटका लग गया है.