दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Coat Trailer Out: 'कोट' में संजय मिश्रा के साथ दिखेंगे नसरुद्दीन शाह के बेटे, ट्रेलर में दिखी ये खास बात - COAT Releasing Date 26 May

बॉलीवुड स्टार नसरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह एक्टर संजय मिश्रा के साथ दिखेंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Coat Teaser released
कोट ट्रेलर आउट

By

Published : Apr 15, 2023, 7:43 PM IST

मुंबई:जाने-माने एक्टर नसरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह, एक्टर संजय मिश्रा के साथ कुमार अभिषेक निर्देशित फिल्म 'कोट' में दिखेंगे. इस फिल्म में एक्ट्रेस के रूप में एक्ट्रेस शालिनी पांडे की बहन पूजा पांडे दिखेंगी. पूजा की यह दूसरी फिल्म है. उनकी डेब्यू फिल्म 'सिया' है. बता दें कि एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म 'कोट' होने वाली थी. लेकिन कुछ कारणों से 'कोट' सिनेमाघरों में अपने नियत समय से देर से रिलीज होने जा रही है.

फिल्म 26 मई को देश-विदेश के सिनेमाघरों में 'कोट' रिलीज होने जा रहा रही है. इस फिल्म में कास्ट के रूप में सोनल झा, पूजा पांडे, विवान साह, संजय मिश्रा, बादल राजपूत, नवीन प्रकाश, गगन गुप्ता और अभिषेक चौहान मुख्य रूप से एक्टिंग करते दिखेंगे. फिल्म में म्यूजिक वरदान सिंह, हिरजू रॉय और जॉय-अंजन का है. लिरिक्स अजीम शिराजी, बुद्धा और रवि बसनेत ने दिया है. फिल्म में पलक मुच्छल, दिव्या कुमार, राज बर्मन, वरदान सिंह, तृप्ति सिन्हा और अनमता खान ने गाना गाया है.

बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'कोट' में एक्टर संजय मिश्रा में माधो नामक एक लड़के के पिता के रोल में नजर आयेंगे. बाप-बेटा के माध्यम से निर्माता-निर्देशक ने समाज की उन परेशानियों को पर्दे पर उतारने का प्रयास किया है, जिसके बारे में बहुत काम बातें होती है. म्यूजिक लेवल जेम ट्यून्स के यूट्यूब चैनल पर 'कोट' टीजर जारी किया गया है. 2.31 मिनट के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. देखते ही देखते 4 मिलियन लोग ट्रेलर को लाइक कर चुके हैं. फिल्म में गांव-समाज की जटिल समस्या को सहज रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है.

वहींं, 'कोट' में अहम रोल में नजर आने वाले फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा फिल्म और कलाकारों को लेकर काफी आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर जब इसके एक्टर और प्रोड्यूसर हमसे मिलने आये थे तो लगा कि ये फिल्म मैं नहीं कर पाउंगा. इसके बाद मैंने हिम्मत कर चैलेंज को स्वीकार किया और अंततः फिल्म पूरी हो गई.

ये भी पढ़ें-फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details