दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Citadel Trailer 2 OUT : 'सिटाडेल' का नया ट्रेलर रिलीज, प्रियंका चोपड़ा का दिखा फुल ऑफ एक्शन-रोमांटिक अवतार - Priyanka Chopra

Citadel Trailer 2 OUT : प्रियंका चोपड़ा की पहली विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' का नया यानि दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया हे, जिसमें देसी गर्ल का फुल ऑफ एक्शन और रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है. यहां देखें ट्रेलर.

Citadel trailer
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा

By

Published : Mar 31, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:03 AM IST

मुंबई :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का फुल ऑफ एक्शन और रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है. 'सिटाडेल' का नया ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया और प्रियंका चोपड़ा के एक्शन अवतार की जमकर तारीफ हो रही है. यह एक स्पाई सीरीज है. 'सिटाडेल' में प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड से हटकर नया किरदार देखने को मिलेगा. इस सीरीज में वह एक्टर रिचर्ड मैडेन के अपोजिट नजर आएंगी. इस सीरीज का प्रीमियर 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. काफी लंबे समय से प्रियंका चोपड़ा इस सीरीज की शूटिंग कर रही हैं.

कैसा है सिटाडेल का नया ट्रेलर ?

प्रियंका चोपड़ा अपनी स्पाई-ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' के नए ट्रेलर में रोमांटिक और एक्शन अवतार में दिख रही हैं. ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस सीरज के लिए प्रियंका ने एक्शन सीन और स्टंट के लिए काफी मेहनत की है. प्रियंका चोपड़ा ने सीरीज 'सिटाडेल' के नए ट्रेलर को सोशल मीडिया शेयर कर बताया है कि 28 अप्रैल को इसका प्रीमियर होने जा रहा और हर शुक्रवार एक नया एपिसोड स्ट्रीम होगा. ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक भी देखने को मिल रहा है.

सिटाडेल की कहानी क्या है?

वैसे, हॉलीवुड की हर दूसरी फिल्म में ऐसी कहानी देखने को मिल जाती है, ज्यादातर हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्में ऐसी कहानी के लिए जानी जाती है. 'सिटाडेल' एक ऐसे लोगों का ग्रुप है, जो देश और लोगों की मदद करने में गुपचुप रूप से जुड़ा होता है.

वहीं, 8 साल पहले एक ग्लोबल स्पाई एजेंसी, ग्रुप सिटाडेल और उसके सभी मेंबर को खत्म कर देती है. लेकिन इसका दो एजेंट मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा) जिंदा बच निकलते हैं और फिर अपने मिशन को आगे बढ़ाते हैं. फिल्म में देखने को मिलेगा की यह अपने मिशन को अंजाम तक कैसे पहुंचाते हैं.

ये भी पढे़ं : Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने बताई बॉलीवुड से दूर होने की वजह, तो कंगना रनौत ने करण जौहर को सुना दी खरी-खरी

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details