मुंबई :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का फुल ऑफ एक्शन और रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है. 'सिटाडेल' का नया ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया और प्रियंका चोपड़ा के एक्शन अवतार की जमकर तारीफ हो रही है. यह एक स्पाई सीरीज है. 'सिटाडेल' में प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड से हटकर नया किरदार देखने को मिलेगा. इस सीरीज में वह एक्टर रिचर्ड मैडेन के अपोजिट नजर आएंगी. इस सीरीज का प्रीमियर 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. काफी लंबे समय से प्रियंका चोपड़ा इस सीरीज की शूटिंग कर रही हैं.
कैसा है सिटाडेल का नया ट्रेलर ?
प्रियंका चोपड़ा अपनी स्पाई-ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' के नए ट्रेलर में रोमांटिक और एक्शन अवतार में दिख रही हैं. ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस सीरज के लिए प्रियंका ने एक्शन सीन और स्टंट के लिए काफी मेहनत की है. प्रियंका चोपड़ा ने सीरीज 'सिटाडेल' के नए ट्रेलर को सोशल मीडिया शेयर कर बताया है कि 28 अप्रैल को इसका प्रीमियर होने जा रहा और हर शुक्रवार एक नया एपिसोड स्ट्रीम होगा. ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक भी देखने को मिल रहा है.