मुंबई :अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. 20 जनवरी के लिए अगर कोई प्लान बनाया है, तो आप उसे अभी कैंसल कर लें. हो सके तो ऑफिस से भी छुट्टी ले लें. क्योंकि यह मौका दोबारा मिलेगा तो सही, लेकिन पूरे एक साल बाद. दरअसल, 20 जनवरी को Cinema Lovers Day है और इस दिन सिनेप्रमियों को थिएटर्स में कम दामों में फिल्म देखने का सुहनरा मौका मिलता है. यह ऑफर हर साल की 20 जनवरी को मिलता है. ऐसें इस साल के ऑफर में फिल्म 'अवतार-2' समेत कई हॉलीवुड-बॉलीवुड और साउथ की हालिया रिलीज फिल्में देखने के लिए सिर्फ 99 रुपये चार्ज करने होंगे. आइए जाने कहां और कैसे 99 रुपये में फिल्म देखें.
केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में पीवीआर में 'अवतार-2', साउथ फिल्म 'वारिषु', साउथ सुपरस्टार अजित स्टारर फिल्म 'थुनिवू' समेत कई हालिया रिलीज फिल्म को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं. इस बाबत पीवीआर सिनेमा ने एक ऑफिशियल ट्वीट भी जारी किया है.
क्या हैं ऑफर की शर्तें ?
यह ऑफर केवल 20 जनवरी 2023 तक के लिए मान्य होगा.
चंडीगढ़, पठानकोट और पांडिचेरी में यह ऑफर मान्य नहीं होगा.
ऑफर में टिकट का दाम 99 रुपये से शुरू है, जो 100 से 112 रुपये तक है.
ऑफर मेनस्ट्रीम सीट के लिए मान्य होगा जो 20 जनवरी को चुने हुए शहरों के थिएटर्स पर ही लागू होगा.
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में टिकट Rs 100 +GST में मिलेगा.