मुंबई : क्रिस्टोफर नोलन और किलियन मर्फी की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'ओपेनहाइमर' से हंगामा मचा दिया है. फिल्म ने भारत समेत दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म अपने निर्माण से ही चर्चा में है. फिल्म 'ओपेनहाइमर' दो चीजों (जे आर ओपेनहाइमर और वर्ल्ड वार II) पर आधारित है और फिल्म का तीसरा पहलू जो सबका ध्यान खींचता है, वो है परमाणु बम, जिसने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी को तबाह करके रख दिया था.
फिल्म सेक्स सीन दौरान पढ़ गई भगवत गीता
अब फिल्म 'ओपेनहाइमर' से जुड़ा चौथा पहलू भारत के संदर्भ में बड़ा अहम है. इस फिल्स से भगवत गीता का भी नाम जुड़ा हुआ है. ओपेनहाइमर में एक्टर किलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर के किरदार से क्लियर किया है कि ओपेनहाइमर ने भगवत गीता के श्लोक भी पढ़े थे, लेकिन भारतीयों के लिए यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ओपेनहाइमर में एक सेक्स सीन के दौरान एक्टर किलियन मर्फी ने बतौर ओपेनहाइमर के किरदार में भगवत गीता के श्वोक को पढ़ा है. अब इस पर लोगों के गुस्से से लबरेज रिएक्शन आ रहे है.
बता दें, बीती 21 जुलाई को देश और दुनिया में रिलीज हुई फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने आते ही तहलका मचा दिया है. फिल्म में सेक्स सीन के दौरान किलियन मर्फी बतौर ओपेनहाइमर के किरदार में भगवत गीता पढ़ते देखा जा रहा है. सीन में एक निर्वस्त्र महिला को भगवत गीता लाते दिखाया जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर इस पर बवाल मच गया है. कई लोगों ने भारतीय सेंसर बोर्ड को खरी-खरी सुनाई है और फिल्म को भारत में पास करने पर खूब आलोचना की है.
फिल्म का हो रहा बायकॉट