हैदराबाद : सनी देओल तीन साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं. सनी देओल की अगली फिल्म 'चुप' का मोशन पोस्टर गुरुवार को जारी हुआ है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ साउथ फिल्मों के दमदार एक्टर दुलकर सलमान भी लीड रोल में होंगे. चुप मोशन पोस्टर के साथ फिल्म कब रिलीज होगी इसका भी एलान कर दिया गया है. फिल्म चुप की कहानी फिल्म मेकर आर बाल्की ने लिखी है. आर बाल्की अपनी कहानियों के लिए ही मशहूर हैं. इस फिल्म की कहानी एक रोमांटिक और साइको थ्रीलर है.
फिल्म चुप के मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें साउथ एक्टर दुलकर सलमाना सनकी चेहरा दिख रहा है और बैकग्राउंड में गाना 'सिर जो तेरा चकराए... और दिल डूबा जाए' बज रहा है. वहीं, इतने में सनी देओल अपनी दहाड़ती हुई आवाज में चुप कहते सुनाई देते हैं.
ये भी पढे़ं :पठान से जॉन अब्राहम का FIRST LOOK जारी, दमदार स्टाइल में दिखे एक्टर
फिल्म चुप में सनी देओल और दुलकर सलमान के अलावा 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा भट्ट और एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी भी अहम रोल में हैं. फिल्म को राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे ने प्रड्यूस किया है।