दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अपनी शादी में सलमान खान को देख फूले नहीं समाए कोरियोग्राफर मुदस्सर, बोले- 'ना जाने कैसे करे शुकराना...', - मुदस्सर खान की शादी में सलमान खान

Mudassar Khan with Salman Khan: कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने 1 दिसंबर को शादी की. उनकी शादी में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी आए थे. मुदस्सर ने हाल ही में भाईजान के साथ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. देखें तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 10:32 PM IST

मुंबई: 'दबंग', बॉडीगार्ड' और 'रेडी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के साथ अपने कोलैबोरेशन के लिए जाने जाने वाले सलमान खान ने रिया किशनचंदानी के साथ मुदस्सर की हालिया शादी में शिरकत किए. उस दौरान फंक्शन से भाईजान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थी. वायरल तस्वीरों में सलमान कोरियोग्राफर को शादी की बधाई देते हुए दिखें थें. वहीं, अब मुदस्सर ने खुद भाईजान के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है.

मुदस्सर खान ने बीते मंगलवार को अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों की सीरीज को साझा करते हुए कोरियोग्राफर ने लिखा है, 'ना जाने कैसे करे शुकराना, हमारे घर आपका आना. सलमान खान.' कोरियोग्राफर की शादी में सलमान खान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए थे. मुदस्सर खान ने पहले इस खास दिन की मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए 1 दिसंबर को अपनी शादी की घोषणा की थी. व्हाइट वेडिंग आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन ने तस्वीरों में शेयर की.

पहली तस्वीर में सलमान को न्यूलीवेड कपल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्रुप फोटो क्लक कराते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में रेडी एक्टर दूल्हे को गले लगाकर उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते हुए दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में दूल्हे राजा को खिलखिलाकर हंसते हुए देखा जा सकता है. अन्य तस्वीरों में भी मुदस्सर और सलमान को एक साथ देखा जा सकता है.

सलमान खान को आखिरी बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ एक्शन थ्रिलर टाइगर 3 में देखा गया था. वर्तमान में, वह निर्देशक विष्णुवर्धन और फिल्म मेकर करण जौहर के साथ एक एक्शन प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' में शाहरुख खान के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details