मुंबई: 'दबंग', बॉडीगार्ड' और 'रेडी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के साथ अपने कोलैबोरेशन के लिए जाने जाने वाले सलमान खान ने रिया किशनचंदानी के साथ मुदस्सर की हालिया शादी में शिरकत किए. उस दौरान फंक्शन से भाईजान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थी. वायरल तस्वीरों में सलमान कोरियोग्राफर को शादी की बधाई देते हुए दिखें थें. वहीं, अब मुदस्सर ने खुद भाईजान के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है.
मुदस्सर खान ने बीते मंगलवार को अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों की सीरीज को साझा करते हुए कोरियोग्राफर ने लिखा है, 'ना जाने कैसे करे शुकराना, हमारे घर आपका आना. सलमान खान.' कोरियोग्राफर की शादी में सलमान खान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए थे. मुदस्सर खान ने पहले इस खास दिन की मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए 1 दिसंबर को अपनी शादी की घोषणा की थी. व्हाइट वेडिंग आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन ने तस्वीरों में शेयर की.