दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: केसीआर से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे मेगास्टार चिरंजीवी, तेलंगाना के पूर्व सीएम का लिया हालचाल - हैदराबाद अस्पताल में चिरंजीवी

साउथ मेगास्टार चिरंजीवी तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का स्वास्थ्य जानने के लिए हैदराबाद के यशोदा अस्पताल पहुंचे. बता दें कि एर्रावल्ली में अपने फार्महाउस में गिरने के बाद पूर्व केसीआर चोटिल हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 11, 2023, 10:36 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी सोमवार को हैदराबाद में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए यशोदा अस्पताल गए. केसीआर हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद रेस्ट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें चिरंजीवी केसीआर का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. केसीआर से मिलने के बाद चिरंजीवी ने मीडिया से भी संक्षिप्त बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की.चिरंजीवी ने खुलासा किया कि केसीआर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

7 दिसंबर को एर्रावल्ली में अपने फार्महाउस में गिरने के बाद केसीआर की बाएं कूल्हे (हीप) की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी. इससे पहले, यशोदा अस्पताल, जहां तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव भर्ती हैं, ने कहा है कि राव के बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर है और उन्हें बाएं कूल्हे के रिप्लेसमेंट करने की जरूरत होगी जिसे ठीक होने में 6-8 सप्ताह लग सकते हैं.

अस्पताल ने एक बयान में कहा गया है, 'कल्वाकुंतला चन्द्रशेखर राव गारू अपने आवास के बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे और बाद में उन्हें आगे की देखभाल के लिए यशोदा अस्पताल लाया गया. सीटी स्कैन समेत अन्य जांचों में पता चला कि उनके बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर (फीमर फ्रैक्चर की एक्स्ट्राकैप्सुलर नेक) है. इसके लिए उन्हें बाएं कूल्हे के प्रतिस्थापन की आवश्यकता होगी और ऐसे मामलों में ठीक होने का सामान्य कोर्स छह से आठ सप्ताह होने की उम्मीद है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके ठीक होने की प्रार्थना की. एक्स पर एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर गारू को चोट लगी है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं."

तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने केसीआर से मिलने के लिए हैदराबाद के यशोदा अस्पताल पहुंचे थे. रविवार को, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मंत्री सीताक्का और पूर्व मंत्री मोहम्मद अली शब्बीर के साथ यशोदा अस्पताल में केसीआर का दौरा किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details