हैदराबाद:टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'गॉड फादर' (GodFather) का टीजर रिलीज हो गया है. यह टीजर चिरंजीवी के 67वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है. सलमान और चिरंजीवी टीजर में धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में चिरंजीवी और सलमान के अलावा साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) भी लीड रोल में होंगी. टीजर में एक्ट्रेस की शानदार झलक देखने को मिल रही है.
कैसा है टीजर?
फिल्म 'गॉडफादर' के टीजर में धांसू एक्शन से भरपूर है. टीजर से साफ हो रहा है कि फिल्म में सलमान खान चिरंजीवी को सपोर्ट कर उन्हें मुसीबतों से बचाते नजर आएंगे. टीजर में नयनतारा के किरदार में दम दिख रहा है. वह टीजर में किसी का जिक्र कह रही हैं कि 'चाहें कोई भी आए फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो नहीं आना चाहिए'.