हैदराबाद :आज पूरे देश में बाल दिवस (14 नवंबर) मनाया जा रहा है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. नेहरू का बच्चों में बेहद खास लगाव रहा था, इसलिए उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहा जाता है. अगर आप इस इस दिन को अपने बच्चों के लिए खास बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें घुमाने-फिराने भी ले जा सकते हैं. अगर, इस बाल दिवस बच्चों संग आपका घर रहने का ही प्लान है, तो आप अपने बच्चों को नीचे दी गई इन 5 फिल्मों को दिखा सकते हैं, जो बच्चों को बड़ी सीख देती हैं. इस खास अवसर पर हम आपका बताने जा रहे हैं उन 5 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिन्हें देखने के बाद आपको बच्चे की सोच और समझ में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. यह सभी फिल्में बच्चों पर ही आधारित हैं.
आई एम कलाम (I Am Kalam)
5 अगस्त 2011 को रिलीज हुई नील माधव पंडा द्वारा निर्देशित नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म (National Award Winning Film) 'आय एम कलाम' बेहद सधी हुई फिल्म है. इस फिल्म को हर बच्चे के लिए देखना बेहद जरूरी है. क्योंकि इस फिल्म से बच्चे को यह सीख मिलेगी कि किसी भी काम करने के लिए दृढ़निश्चयी होना जरूरी है. फिल्म की कहानी की बात करें तो, यह उस बच्चे पर आधारित है जो अंग्रेजी सीखने की जिद्द पर अड़ जाता है.
स्टेनली का डिब्बा (Stanley Ka Dabba)
फिल्म 'स्टेनली का डिब्बा' (Stanley Ka Dabba) 13 मई 2011 को रिलीज हुई थी. अमोल गुप्ते ने फिल्म 'स्टेनली का डिब्बा' को डायरेक्ट किया था. यह फिल्म भी बच्चों के लिए एक बड़ी सीख देने वाली और बेहतरीन फिल्म है. फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि फिल्म का रोमांच आखिरी तक बना रहता है. बच्चों को दिखाने के लिए फिल्म बेहद सीख वाली है.
चिल्लर पार्टी (Chillar Party)