दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

International Press Academy : 'लास्ट फिल्म शो' के चाइल्ड आर्टिस्ट भाविन रबारी और 'आरआरआर' को एकेडमी ने किया सम्मानित

इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी द्वारा 'लास्ट फिल्म शो' के भाविन रबारी और आरआरआर को सम्मानित किया गया है. दोनों फिल्मों ने अलग-अलग श्रेणी में जगह बनाई है. पढ़ें पूरी खबर...

27th Annual Satellite Awards
27वें वार्षिक सैटेलाइट पुरस्कार

By

Published : Jan 15, 2023, 8:22 PM IST

मुंबईः ऑस्कर 'लास्ट फिल्म शो' के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के प्रमुख बाल कलाकार भाविन रबारी और साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' को इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी (आईपीए) द्वारा सम्मानित किया गया है. आईपीए ने सप्ताह की अंत में मोशन पिक्चर और टेलीविजन में अपने 27वें वार्षिक सैटेलाइट पुरस्कार के लिए विशेष उपलब्धि पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की.


बता दें कि भाविन रबारी को Break through Performance Award मिला है. वहीं एसएस राजामौली की फिल्म को Honorary Satellite Award के लिए चुना गया है. पान नलिन निर्देशित,'लास्ट फिल्म शो' सौराष्ट्र के एक सुदूर ग्रामीण इलाके पर आधारित एक गुजराती फिल्म है. यह एक नौ साल के बच्चे (रबारी) की कहानी पर आधारित है, जो सिनेमा को प्यार करने लगता है. घूस देकर रबारी एक खंडहर से अपना रास्ता बनाता है. वह प्रोजेक्शन बूथ से फिल्में देखने के भीषण गर्मी को झेलता है.

पुरस्कार मिलने के बाद रबारी की टीम काफी उत्साहित दिखी. टीम को विश्वास है की आने वाले समय में रबारी और कई पुरस्कार मिलने की उम्मीद है. वहीं निर्देशक नलिन ने कहा कि फिल्म और भाविन को जो प्यार मिल रहा है उसका सम्मान करता हूं. यह पुरस्कार वास्तव में विशेष है, क्योंकि यह इतनी कम उम्र में उनकी कड़ी मेहनत को पहचान मिली है.' गुजराती में 'छेल्लो शो' शीर्षक से बनी फिल्म सिद्धार्थ रॉय कपूर, धीर मोमाया, नलिन और मार्क डुएल द्वारा निर्मित है.

यह फिल्म अमेरिका में सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स और भारत में रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा रिलीज की गई. अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीमिंग कर रही है. फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में 95वें अकादमी पुरस्कारों की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई है. वहीं जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत RRR का 'नाटू नाटू' भी संगीत (मूल गीत) श्रेणी में ऑस्कर के शॉर्टलिस्ट है.

ये भी पढ़ें-SS Rajamouli Meets Steven Spielberg: स्टीवन स्पीलबर्ग से मुलाकात कर गदगद हुए एसएस राजामौली, बोले- 'मैं भगवान से मिला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details