Chhota Bheem..' Teaser OUT : अनुपम खेर की फिल्म 'छोटा भीम...' का टीजर रिलीज, अब दिखेगा लाइव एक्शन - CHHOTA BHEEM AND THE CURSE OF DAMYAAN teaser
इसका टीजर भी सामने आ चुका है. फिल्म की टीजर आज 13 सितंबर को रिलीज हुआ है. आज से 10 साल पहले छोटा भीम पर एनिमेटेड फिल्म बनी थी और अब मेकर्स ने फिल्म का लाइव एक्शन वर्जन लोगों के सामने टीजर के रूप में पेश किया है.
हैदराबाद :अनुपम खेर ने बीते कुछ समय पहले अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछा था कि यह उनकी कौनसी फिल्म है. इस पर उनके फैंस अलग-अलग जवाब आए. अब अनुपम खेर की इस फिल्म से पर्दा उठ गया है और इस फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है. छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान...जी हां इस फिल्म का नाम छोटा भीम है और
इसका टीजर भी सामने आ चुका है. फिल्म की टीजर आज 13 सितंबर को रिलीज हुआ है. आज से 10 साल पहले छोटा भीम पर एनिमेटेड फिल्म बनी थी और अब मेकर्स ने फिल्म का लाइव एक्शन वर्जन लोगों के सामने टीजर के रूप में पेश किया है.
लाइव एक्शन फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' में अनुपम खेर को गुरु शंभू, एक्टर मार्कंड देशपांडे को स्कंधी और यग्य भसिन को मुख्य रोल में देखा जाएगा. फिल्म में आश्रय मिश्रा 'चुटकी', सुरभी तिवारी 'टुनटुन मौसी' के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म राजीव चिल्का ने डायरेक्ट किया है. इन्होंने साल 2012 में एनिमेटेड छोटा भीम को लिखा और बनाया था.
टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत छोटा भीम से होती है जो हजारों साल पीछे के समय में जा चुका है. छोटा भीम गुरु शंभु ( अनुपम खेर) की मदद से दुश्मनों का सामना कर रहा है. इसके बाद छोटा भीम के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं.
छोटा भीम में बाकी कलाकारों की बात करें तो इसमें कबीर साजिद (कालिया). एडविक जायसवाल ( राजू), दिव्यम और दैविक (ढोलू और भोलू), स्वर्ण पांडे ( इंदुमति) और संजय बिश्नोई (राजा इंद्रवर्मा) के रोल में दिखेंगे. फिल्म राजीव सचर का म्यूजिक है. जुनैद उल्लाह ने विजुअल इफेक्ट्स तैयार किये हैं. फिल्म को राजीव चिल्का और मेघा चिल्का ने प्रोड्यूस किया है. ग्रीन गोल्ड प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है. यह फिल्म मई 2024 में रिलीज होगी.