दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Watch: 'चेन्नई एक्सप्रेस' के 10 साल पूरे, दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह संग 'बकवास डिक्शनरी' सीन को किया रीक्रिएट - दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह वीडियो

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान-स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' को आज 10 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण ने अपनी पति रणवीर सिंह के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. आइए एक नजर डालते हैं वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 8:40 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 8:51 PM IST

मुंबई:दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान-स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने आज 10 साल पूरे कर लिए हैं. दीपिका पादुकोण ने चेन्नई एक्सप्रेस के 10 साल पूरे होने पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. रोहित शेट्टी की निर्देशित यह फिल्म एक तमिल लड़की मीनम्मा (दीपिका) नार्थ इंडियन लड़के राहुल (शाहरुख खान द्वारा अभिनीत) की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. दीपिका पादुकोण ने चेन्नई एक्सप्रेस के 10 साल पूरे होने पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उनका साथ उनके पति-एक्टर रणवीर सिंह ने दिया है.

फिल्म के 10वीं एनीवर्सिरी पर दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, 'उनका कहना है कि एक एक्टर के लिए कॉमेडी सबसे मुश्किल जॉनर है. इसलिए जब मुझे 'चेन्नई एक्सप्रेस' की ऑफर की गई, तो मुझे पता था कि मेरे सामने एक कठिन चुनौती है. जबकि मुझे मीनम्मा को ढूंढने में थोड़ा समय लगा. यह एक ऐसा प्रॉसेस है, जिसमें वह अकेली हैं. मैं आभारी हूं कि हम एक ऐसा किरदार बनाने में सफल रहे जो न केवल फिल्म का पर्याय है, बल्कि इसे आज भी भरपूर प्यार मिल रहा है.'

वीडियो में दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह 'बकवास डिक्शनरी' सीन को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता हैं. वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान बनाया गया है. वीडियो में रणवीर बाजीराव के लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, दीपिका कैजुअल लुक में दिख रही हैं. यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. शाहरुख खान और दीपिका की यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 8, 2023, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details