मुंबई:बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार आगामी फिल्म 'छावा- द ग्रेट वॉरियर' में स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि छावा की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म की शूटिंग अगले महीने अक्टूबर से शूरू हो जाएगी. फिल्म मेकर्स शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रश्मिका इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है, क्योंकि यह फिल्म पहली पसंद थी. मेकर्स ने एक्ट्रेस का लुक टेस्ट करने के बाद उन्हें कास्ट करने का फैसला किया है.
फिल्म के बारे में बात करें तो छावा एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के महान योद्धा, जो कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक भी है, राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते दिखेंगे. जबकि रश्मिका संभाजी की पत्नी का रोल निभाएंगी.