हैदराबाद : पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भैया-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा) अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कपल के तलाक तक की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब शोर किया था. फिलहाल बीते समय से राजीव-चारू का मामला ठंडा पड़ा है. लेकिन अब कपल ने अपने फैंस को चौंका दिया है. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह वही राजीव-चारू की जोड़ी है, जो बात-बात पर लड़ कर सोशल मीडिया पर अपने दुखड़े सुनाी रही थी. दरअसल, चारू की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए. यह वीडियो और तस्वीरें चारू के ससुराल से आई हैं. इन वीडियो और तस्वीरों में चारू का स्वैग अलग ही दिख रहा है.
सारे गिले-शिकवे भूल ससुराल की शादी में शरीक हुईं चारू
बता दें, चारू अपने ससुराल में पति के कजिन (भाई) यानि देवर की शादी में गई थीं. यहां पति राजीव सेन संग उनकी कमाल की केमिस्ट्री दिख रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह वही कपल है जो बीते दिनों खूब झगड़ रहा था. दरअसल, सुष्मिता और राजीव के कजिन की शादी 5 जनवरी को कोलकाता में हुई थी. इधर, चारू ने अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग से टाइम निकालकर इस शादी में शिरकत की थी. लेकिन यह क्या....चारू ना सिर्फ शादी में शामिल हुईं, बल्कि ससुरालियों संग जमकर तस्वीरें खिंचवाई और स्टेज पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी दी.
देवर की शादी में जमकर नाचीं चारू असोपा