मुंबई:टीवी शोज 'सावधान इंडिया क्राइम अलर्ट', 'सीआईडी' की फेमस एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने अपने पति अमन मिश्रा के खिलाफ 15 महीने के बच्चे को फर्श पर तीन बार पटकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने साझा किया कि वह अपने बच्चे के जन्म से खुश नहीं है. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया कि साहा ने बच्चे को रोते हुए देखा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. फुटेज देखने पर उसे पता चला कि उसके पति ने बच्चे को तीन बार फर्श पर पटका था. बच्चे को मलाड पश्चिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया की खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत करते हुए यह बताया है कि उनके पति अपने बच्चे के जन्म के बाद से ही खुश नहीं दिखायी दे रहे थे और अक्सर उसके साथ मारपीट जैसी हरकतेे किया करते थे. अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि उसने अपने बच्चे को रोते हालत में देखने के अलावा उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी देखे थे.