मुंबई : बॉलीवुड 'दबंग' सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बीते दिन 21 अप्रैल को रिलीज हो गई. सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है. सलमान के फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था, जो बीते दिन खत्म हो गया. अब सलमान खान अपनी फिल्म से फैंस के साथ ईद का त्योहार मना रहे हैं. वहीं, बीती रात सलमान खान ने ईद का चांद निकलने पर अपने दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद भी दी है. इस तस्वीर में सलमान और आमिर चांद की तरह चमक रहे हैं.
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्टर ब्लैक शर्ट और आमिर खान ब्लू टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत तस्वीर के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है, 'चांद मुबारक'.
बता दें, बीती रात आसमान में ईद का चांद देखा गया, जिसके बाद सलमान खान ने आमिर खान संग यह तस्वीर शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. अब सलमान के फैंस उन्हें रिटर्न में ईद विश कर रहे हैं.