दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salman-Aamir : 'चांद मुबारक', सलमान खान ने आमिर खान संग फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, फैंस बोले- किंग खान कहां हैं? - Salman Khan

Salman-Aamir : सलमान खान ने बीती रात ईद का चांद निकलने पर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. इस खास मौके पर भाईजान ने आमिर खान संग अपनी खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है.

Salman-Aamir
सलमान खान

By

Published : Apr 22, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 9:55 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड 'दबंग' सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बीते दिन 21 अप्रैल को रिलीज हो गई. सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है. सलमान के फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था, जो बीते दिन खत्म हो गया. अब सलमान खान अपनी फिल्म से फैंस के साथ ईद का त्योहार मना रहे हैं. वहीं, बीती रात सलमान खान ने ईद का चांद निकलने पर अपने दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद भी दी है. इस तस्वीर में सलमान और आमिर चांद की तरह चमक रहे हैं.

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्टर ब्लैक शर्ट और आमिर खान ब्लू टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत तस्वीर के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है, 'चांद मुबारक'.

बता दें, बीती रात आसमान में ईद का चांद देखा गया, जिसके बाद सलमान खान ने आमिर खान संग यह तस्वीर शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. अब सलमान के फैंस उन्हें रिटर्न में ईद विश कर रहे हैं.

एक फैन ने सलमान-आमिर की तस्वीर पर लिखा है, दो लीजेंड एक फ्रेम में'. एक दूसरे फैन ने लिखा है, आपका प्यार अमर रहे. वहीं, दुनिया के सबसे छोटे सिंगर और बिग बॉस 16 से बतौर कंटेस्टेंट जुड़े अब्दू रोजिक ने इस तस्वीर पर लिखा है, हरेक को ईद मुबारक'.

वहीं, इस तस्वीर में सिर्फ सलमान और आमिर को देखने पर एक यूजर लिखता है, किंग खान कहां हैं'. यानि यह फैन शाहरुख खान की बात कर रहा है. बता दें, अब सलमान के फैंस उन्हें ईद की मुबारकबाद के साथ इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. सलमान-आमिर की इस तस्वीर को 16 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है.

वहीं, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 13 से 15 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है.

ये भी पढे़ं : KKBKKJ Review: जानिए 'किसी का भाई किसी की जान' को मिले कितने स्टार, फैंस और फिल्म एनालिस्टों की क्या है राय

Last Updated : Apr 22, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details