दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Chahatt Khanna on Sukesh : 'तिहाड़ जेल में सुकेश ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था', इस टीवी एक्ट्रेस का दावा - चाहत खन्ना और सुकेश चंद्रशेखर पटियाला हाउस कोर्ट

महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने कोर्ट में चौंकाने वाला बयान दर्ज कराया है. चाहत ने दावा किया है कि सुकेश ने उनसे शादी करना चाहता था और उसने तिहाड़ जेल में प्रपोज भी किया था.

Chahatt Khanna on Sukesh
चाहत खन्ना

By

Published : Jan 28, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 1:25 PM IST

ई दिल्ली :महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस में चर्चित ठग सुकेश को लेकर बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही पहले ही कई खुलासे कर अपने बयानों से बम फोड़ चुकी हैं. अब इस कड़ी में तीसरी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने सुकेश पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. चाहत खन्ना एक टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्हें पॉपुलर टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' समेत कई टीवी शोज में देखा गया है.

कोर्ट में एक्ट्रेस का बयान दर्ज

बता दें, दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में महाठग सुकेश पर बार-बार सुनवाई हो रही है. जैकलीन और नोरा के बाद अब टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत खन्ना ने सुकेश को लेकर कोर्ट में बयान दिया है कि धमकी और कई सारे झूठ फैलाने के बाद वह तिहाड़ जेल में सुकेश से मिलने गई थीं. एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्हें बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा था और एक्ट्रेस से इस केस से छुटकारा पाने के लिए फिरौती मांगी जा रही थी.

मैं तिहाड़ जेल जाऊंगी सोचा नहीं था- एक्ट्रेस

चाहत ने दावा किया, 'मैं पीड़ित हूं और बहुत प्रताड़ित हुई हूं और मैं चाहती हूं कि दुनिया इस केस में मेरे पक्ष को भी जाने'. कोर्ट में चाहत ने शुरू से पूरी कहानी बताई और कहा कि साल 2018 में उन्हें एक कॉल आया था. यह कॉल उन्हें दिल्ली में स्कूल में एक फंक्शन में बतौर जज शामिल होने के लिए आया था. चाहत ने आगे बताया, 'मैं 18 मई 2018 को दिल्ली गई, मुंबई एयरपोर्ट पर मैं एक एंजल खान नामक महिला से मिली, उसने कहा कि वह मुझे दिल्ली इवेंट में ले जाएगी, जब हम दिल्ली पहुंचे तो उसने मुझसे कार बदलने को कहा, इसके बाद हम एक ग्रे रंग की कार में गए और कुछ ही पल में मैंने देखा कि हम तिहाड़ जेल के बाहर हैं, जब मैंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि हमें जेल के रास्ते से स्कूल पहुंचना है'.

सुकेश ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया- एक्ट्रेस

तिहाड़ जेल में जाने के बाद एक्ट्रेस समझ गई थी उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें तिहाड़ जेल के एक छोटे से रूम में ले जाया गया, जो बेशकीमती लैपटॉप, घड़ी और लग्जरी बैग से भरा हुआ था. यह सभी इंटरनेशनल ब्रांड की चीजें थी. जब मैं सुकेश से मिली तो उसने कहा कि वह टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं से मेरा बड़ा फैन है, जब मैंने उससे कुछ सवाल किया तो वह अपने घुटनों पर बैठ मुझे शादी के लिए प्रपोज करने लगा. मैं उस पर चिल्लाई और कहा कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए एक अच्छे इंसान नहीं हैं और वह मेरे दोनों बच्चों को भी अपनाएगा, मैं बहुत ही ज्यादा चिंतित हो गई और रोने लगी'.

मुझे ब्लैकमेल किया गया- एक्ट्रेस

चाहत ने आगे दावा किया कि जेल में एंजेल ने मेरे साथ एक सेल्फी ली और एयरपोर्ट पर छोड़ने के दौरान मुझे 2 लाख और एक ब्रांडेड घड़ी देकर कहा यह शगुन है' . लेकिन, जब मैं मुंबई पहुंची तो एंजल ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और उसके बाद मुझे कुछ अज्ञात लोगों ने धमकी दी कि अगर मैंने उन्हें 10 लाख रुपये नहीं दिए तो वे तिहाड़ जेल से मेरा वीडियो शेयर कर देंगे.

मैं उसके खिलाफ फाइट करूंगी- एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने बताया कि इस पूरे प्रकरण से उनका बसा-बसाया शादीशुदा जीवन बर्बाद हो गया और उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने दावा किया कि सुकेश उन्हें साल 2018 तक अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल करता था और पूछता था कि उन्हें क्या चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा मैं इस केस में पीछे नहीं हटूंगी, मैं उसके खिलाफ फाइट करूंगी'.

ये भी पढ़ें : Sukesh on Nora Fatehi : 'नोरा ने मुझसे घर खरीदने के लिए मांगे थे पैसे', महाठग सुकेश का दावा

Last Updated : Jan 28, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details