मुंबई:टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उन्हें फैंस काफी तारीफ देते हैं तो कई बार वह सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा जमकर ट्रोल भी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर बात की. इस दौरान चाहत ने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, नेगेटिव और अपमानजनक कमेंट्स उन्हें अक्सर मानसिक रूप से प्रभावित करते थे, लेकिन अब वह इन सबको को हैंडल करना सीख रही हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि पहले मैं कमेंट्स को अधिक गंभीरता से लेती थी, अब मैंने उन्हें इग्नोर करना और अपने लाइफ में पॉजिटिव चीजों पर फोकस करना सीख लिया है. ऑनलाइन ट्रोलिंग और साइबरबुलिंग के मुद्दे का समाधान करना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों के मेंटल हेल्थ पर प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने कहा कि लोग बेवजह किसी के लुक पर कमेंट करते हैं और यह अपमानजनक है. चाहत ने लोगों से पॉजिटिविटी फैलाने का अनुरोध किया.