मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने एक सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले यूजर को करारा जवाब दिया है. दरअसल, यूजर ने दावा किया था कि वह पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) दोनों के साथ सोई थी. बता दें, सेलिना ने 2003 में दिवंगत अभिनेता-फिल्म निर्माता फिरोज खान की फरदीन खान अभिनीत 'जानशीन' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. उमैर संधू नाम के यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) के साथ सो चुकी हैं. यूजर अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को लेकर विवादित ट्वीट करता रहता है.
Celina Jaitly : सोशल मीडिया पर सेलिना जेटली ने ट्रोलर को दिया करारा जबाव, जानिए क्या है मामला - फिरोज खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली और एक ट्रोलर के बीच सोशल साइट्स पर विवाद बढ़ता जा रहा है. एक्ट्रेस ने ट्रोलर को कड़े लहजे में जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर..
Celina Jaitly